प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सात साल पुरे- बोले पीएम मोदी “देश के विकास गति में अहम् रोल निभाया 

260 0

नई दिल्ली। देश में शुरू की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना ( PMJDY ) को सात साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस पहल ने देश के विकास की गति में अहम रोल निभाया है।

उन्होंने कहा कि पीएमजेडीवाय ( PMJDY ) ने ना सिर्फ भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया है बल्कि इसने अनगिनत भारतीयों का वित्तीय समावेशन, सम्मान का जीवन और सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2014 में PMJDY की शुरुआत की गई थी। 28 अगस्त 2021 को सरकार की इस पहल के सात वर्ष पूरे हो गए।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री ने योजना के सात वर्ष पूरा होने के मौके पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘आज पीएम जन-धन योजना के सात साल हो रहे हैं। एक ऐसी पहल जिसने भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया। इस योजना ने वित्तीय समावेशन और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के साथ ही अनगिनत भारतीयों का सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। जन-धन योजना ने पारदर्शिता को मजबूत करने में भी मदद की है।’

अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के सफल बनाने वालों की सराहना भी की। उन्होंने लिखा- ‘ योजना को सफल बनाने वालों के प्रयासों ने भारत के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना सुनिश्चित किया है।’

एक नजर प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर
अपने पहले ही कार्यकाल में वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी। पीएमजेडीवाय योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोला जाता है।

जो खाते आधार कार्ड लिंक होते हैं, उन्हें 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती। इसके साथ ही 2 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा कवर, लाइफ कवर के साथ कई अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं। जन धन खाता योजना के तहत अब तक देशभर में 38 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ज्ञानवापी में मिले ‘शिवलिंग’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले AIMIM प्रवक्ता दानिश कुरैशी गिरफ्तार

Posted by - May 18, 2022 0
नई दिल्ली: गुजरात में AIMIM प्रवक्ता दानिश कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से…

कांग्रेस के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा रहे हार्दिक पटेल बोले- हम राम भक्‍त, बांटेंगे 4000 गीता, BJP ने की तारीफ

Posted by - April 22, 2022 0
कांग्रेस के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपनी पार्टी से नाखुश चल रहे हैं। बगावत का बिगुल बजाते हुए उन्होंने खुद…

बस आतंकी हमले की जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी, तीन शहीदों की पहचान

Posted by - December 14, 2021 0
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए सोमवार को शहर के बाहरी…

Shahabad Murder case : साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन और बढ़ी, अभी तक बरामद नहीं हुआ चाकू

Posted by - June 1, 2023 0
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी साहिल को गुरुवार को दिल्ली…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *